सूत्रधार कार्यशाला का समापन
जयपुर जवाहर कला केंद्र द्वारा आयोजित 16 से 30 अगस्त तक चले 15 दिवसीय सूत्रधार कार्यशाला का समापन आज दिनांक 30 अगस्त, 2010 को हुआ! कार्यशाला के सयोंजक श्री राजीव आचार्य ने संबोधित करते हुए कहा की एंकरिंग एक महत्वपूर्ण कला है, जो किसी भी कार्यक्रम की जान होती है. उन्होंने आशा व्यक्त की कार्यशाला के माध्यम से सभी संभागियों ने सही उच्चारण, आवाज के उतार चढ़ाव एवं जो आत्मविश्वास प्राप्त किया है उसको उपयोग में लाते हुए अपने आपको श्रेष्ठ उदघोषक सिद्ध करेंगे . इस अवसर पर गुलाबी नगर के वरिष्ट उदघोषक प्रणय भारद्वाज भी उपस्थित थे ! कार्यशाला में जयपुर के 30 संभागियों ने भाग लेकर मंच संचालन की बारीकियाँ सीखी ! श्री राजीव आचार्य ने संभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामना अर्पित की ! समापन समारोह में सभी संभागियों अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी. संभागियो की ओर से कवि किशोर पारीक ने श्री आचर्य को सभी की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया एवं आभार ज्ञापित किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें