ज्ञानी : वह शख्स, जिसे प्रभावी ढंग से सीधी बात को उलझाना आता है।
सभ्य व्यवहार : मुँह बंद करके जम्हाई लेना।
विशेषज्ञ : वह आदमी है, जो कम से कम चीजों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानता है।
नाश्ते के पहले : नाश्ते के पहले कुछ काम करो, अगर नाश्ते के पहले कुछ करना ही पड़े तो पहले नाश्ता करो।
अपनी आमदनी के अंदर खर्च करो, चाहे इसके लिए तुम्हें कर्ज ही क्यों न लेना पड़े।
कुछ लोगों को खुश करने का एक ही तरीका है : आप फिसल कर गिर पड़ें।
मानव जाति का अंत यह होगा कि आखिर एक रोज वह सभ्यता से घुट मर ङ"ख१२ऋ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें