
एक उदाहरण है "के अंदर" के उपयोग का। "जयपुर के अंदर भारी वर्षा से जगह-जगह पानी भर गया।" दरअसल "में" की जगह "के अंदर" का प्रयोग कुछ ज्यादा ही स्पष्ट करने के जोश में या अज्ञानता के कारण कर दिया जाता है। "नदी के अंदर एक मंदिर है।" किस अर्थ की ओर संकेत करना चाहते हैं? नदी को खाली कर, उसमें खुदाई करने पर मंदिर मिला या नदी के मध्य में एक मंदिर है जो बाहर से भी दिखाई पड़ता है? जयपुर यदि एक सुरंग हो तो वर्षा से उसके अंदर पानी भर जाएगा लेकिन वह शहर है और उसमें जगह-जगह पानी भरेगा, न कि उसके अंदर। सामान्य ज्ञान की पुस्तक के अंदर बहुत उपयोगी जानकारियाँ हैं। "में" को "के अंदर" की जगह रखकर पढ़िए, बात कितनी स्पष्ट, सरल और सीधी हो जाती है! "में" की जगह "के अंदर (या के भीतर)" पढ़कर उसमें "घुस जाने" का एहसास होता है। (क्रमशः)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें