Rajeev Acharya
Kishoreji Congratulation and thanks for the blog dedicated to Sootadhar.
There is another way to be connected via Facebook where a group 'Jawahar Kala Kendra' is already exsists.Anyone can see the activities and photographs of JKK there.
Thanks again and good luck.
Rajeeva Acharya
आदरणिय आचार्यजी
जवाब देंहटाएंसादर वदें , आपकी सराहना,बधाई एवं आभार भरा सदेंश सू़त्रधार ब्लोग को मिला । यह आपका ही सूत्र है जिसे हम पकडने का प्रयास कर रहें है। जिस उत्साह, धेर्य एवं लगन से आपने हम लोगों के साथ इस कार्यशाला में मेहनत की है, वह अवर्णनीय है। निश्चित रूप से किसी भी सरकारी अधिकारी से इतनी उम्मीद करना उचित नहीं थां, परन्तु आप इस कार्यशाल में दिल से लगे हुवे थे। पुन : सभी संभागियों की और से जवाहर कला केन्द्र की महानिदेशक से लेकर उन सभी का हम आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होने इस कार्यशाला को जीवन्त बनाया ।
सूत्रधार ब्लाग र्निमाण का विचार समापन कार्यक्रम के दौरान सभी की सहमती से मूर्त हुवा । यदी सभी का सहयोग मिला तो संभवतया ऐंकरिगं के क्षेत्र में हिन्दी भाषा का यह पहला ब्लाग होगा। इसके माध्यम से हम देश के सभी श्रेष्ठ वक्ताओं के अनुभव, लेख, एवं अन्य जानकारियां साथियों में बांट संकेगें। आपका स्नेह मार्गदर्शन निरन्तर चाहिए । जवाहर कला केन्द्र, की फेस बुक कम्पुनिटी को भी इस ब्लाग के बारे में बताइयें। जिससे और भी संबधित मित्र इससे जुड संकें।
सादर
आपका
सूत्रधार