पत्रकारों के लिए वैकेंसी
पत्रकार साथियों के लिए खुशखबरी. जयपुर में एक और नया दैनिक अखबार लॉन्च होने को तैयार है. जाहिर सी बात है इस अखबार को होनहार प्रतिभावन युवा पत्रकारों की जरूरत है. इस दैनिक अखबार की नई टीम में आप भी जुड सकते हैं. इसके लिए आप वरिष्ठ पत्रकार विमलेश शर्मा से सम्पर्क कर सकते हैं. शर्मा हाल ही में पंजाब केसरी के चीफ रिपोर्टर का पद छोड इस अखबार से जुडे हैं. विमलेश शर्मा जी से आप सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच उनके नम्बर 9928044008 पर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें