गुरुवार, 2 सितंबर 2010

रेडियो से भी मिलेंगी दाखिले की सूचनाएं

छात्रों को दाखिले के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय कम्युनिटी रेडियो की सुविधा को 28 मई से विस्तार देने जा रहा है। कम्युनिटी रेडियो के दाखिले के समय छात्रों तक जानकारी पहुंचाएगा। गौरतलब है कि वेब चैट, डीयू हेल्पलाइन और हालिया लांच हुई डीयू हेल्प डेस्क के अलावा डीयू कम्युनिटी रेडियो के द्वारा भी छात्रों को जानकारी दी जाएगी। कम्युनिटी रेडियो को 90.4 फ्रिक्वेंसी पर सुना जा सकता है। इस साल भी डीयू का हिट फॉर्मूला कम्युनिटी रेडियो अपने लॉइव इन प्रोग्रामों के माध्यम से बहुत सी आवश्यक जानकारियां छात्रों और अभिभावकों तक पहुंचाएगा।
कम्युनिटी रेडियो की प्रोग्राम मैनेजर विजयलक्ष्मी सिन्हा ने बताया कि पहले दिन डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर और प्रत्येक कॉलेज के प्रधानाचार्य को बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी रेडियो में 11 से 12 बजे तक काउंसलर से बातचीत की जाएगी जो छात्रों की दाखिलों से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे। सिन्हा ने बताया कि इस बार बारहवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक वाले छात्र-छात्राओं की संख्या काफी है ऐसे में इस बार छात्रों की करियर और कोर्स से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए करियर काउंसलर से बातचीत का प्रोग्राम रखा गया है। वहीं कम्युनिटी रेडियो का सुपरहिट प्रोग्राम सक्सेस मंत्र जो कि 11 से 12 बजे तक प्रसारित किया जाता है अब ये 6 से 7 बजे तक भी प्रसारित किया जाएगा। इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को ये जानकारी दी जाती है कि सफलता पाने के लिए क्या जरूरी है। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी रेडियो का समय भी बढ़ाकर आठ घंटे कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें