मंगलवार, 26 अक्तूबर 2010

मेरा प्रिय काव्य संकलन

रंग कुछ और ही चढ़ा होता
इक नया आचरण गढ़ा होता
तुमने गोकुल की गोपियों से अगर
प्रेम का व्याकरण पढ़ा होता

डॉक्टर सरिता शर्मा 

जन्म से ले मृत्यु तक का
सफ़र जाने कब कटेगा
रात के अन्तिम प्रहर में
कुछ कुहासा तो छंटेगा
देह मंदिर में जले मन आरती सा
प्रार्थना से पूर्व का वातावरण हूँ
इंदिरा गौड़,


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें